Monday, December 3, 2007


आज सुबह आफ़िस पहुंच कर ज्योंहि आनलाईन हुआ,मेरा ध्यान एक दोस्त के स्टेटस मैसेज पर गया.खुबसूरत पंक्तियां थीं.उन्होनें बताया कि ये कविता अमेरिकन कवियत्री एडना विंसेंट मिले ने लिखा है.मिले को पहली ऐसी महिला होने का गौरव प्राप्त है जिसे पुल्तिज़र पुरस्कार मिला.1923 में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया.प्रस्तुत है उनकी एक कविता...

First Fig
My candle burns at both ends;
It will not last the night;
But ah, my foes, and oh, my friends---
It gives a lovely light!

1 comment:

balman said...

जिन्दगी जिन्दादिली का नाम हैं मुर्दा दिल क्या खाक जिया करते है? लंबी बोझ भरी जिन्दगी से कुछ मजेदार पल बेहतर होते हैं।