Thursday, April 10, 2008

सबसे सेक्सी जीव कौन?


आज मैं अपनी एक महिला सहयोगी के साथ कैंटीन में चाय पी रहा था।कुछ कुछ बातें हो रही थीं। तभी उन्होनें कहा, "पता है सबसे सेक्सी जीव कौन है?" मैनें खुब सारे जीवों के नाम गिनाये। तब मुस्कुराते हुए उन्होनें कहा ,"तुम नहीं समझ पाओगे। जानते हो सबसे सेक्सी जीव सांप होते हैं।" मुझे पसीना आ गया। सांप और सेक्सी। क्या नजरिया है देखने का। और वो बतायें जा रही थी। कितना लहरा कर चलता है। मतवालों की तरह। सेक्सी चाल। और उनके हाथ सांपों के चलने की नकल कर रहे थे। उसके शरीर पर जो धारियां बनी होती हैं कितनी खुबसूरत लगती है? जब उसपर सूर्य की किरणें पडती हैं तब क्या खूब दिखता है".


सच बताउं मुझे सांप का नाम सुनकर ही डर लग जाता है। सांप को देखने के बाद कभी उसके शरीर को ठीक से देखने की फ़ुरसत ही नहीं मिली। सर पर पांव रख कर भागे तो सुरक्षित जगह देखने के बाद ही रुके और ये मोहतरमा बता रहीं हैं कि सांप बहुत सेक्सी लगते हैं। उफ़...कल्पनाशिलता की हद देखिये।और चेहरा कैसा खील गया है इनका उसकी खुबसरती का वर्णन करते समय।


मालूम है मैनें एक बात बहुत शिद्दत से उनसे पूछना चाहा था ," यदि सांप जहरीला नहीं होता तो क्या आप उसे पालतू बना लेती? क्या उसमें ज़हर नहीं होता तब भी क्या वह आपको उतना ही रोमांच से भर देता।" मैं उनसे पूछ ना सका। लेकिन आपसे मैं पूछना चाहता हूं," क्या आपको भी सांप सेक्सी दिखते हैं?"

10 comments:

PD said...

मुझे तो हर जीव सेक्सी(खूबसूरत) लगता है.. बस सोचने का नजरिया बदल कर देखिये.. :)

मीनाक्षी said...

लेख आपका पढ़ा लेकिन वाह पीडी साहब की टिप्पणी के लिए करना चाह रहे हैं. बहुत गहरी बात कह दी..हमारा भी यही विश्वास है.

PD said...

धन्यवाद मीनाक्षी जी.. :)

अंकुर गुप्ता said...

सांप और सेक्सी?
मुझे तो बगल वाली फोटो देखकर ही पसीना आ गया.
कुछ कह नही सकता.

कुमार आलोक said...

सांपों के बारे में बहुत कुछ सुना था...लेकिन सांप सेक्सी भी होते है अनिल जी आप कि महिला मित्र जहरीली नागीन है क्या ?

अंकुर गुप्ता said...

वाह आलोक जी, नहले पे दहला मारा!

Batangad said...

मेरे ऑफिस में तो एक लड़की को पेन-बैग भी सेक्सी लगता था। लेकिन, ये सेक्सी की नई-नई प्रजातियों के बारे में जानकर अपन तो इससे दूर ही भले।

Anonymous said...

Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the Estabilizador e Nobreak, I hope you enjoy. The address is http://estabilizador-e-nobreak.blogspot.com. A hug.

Manjit Thakur said...

अनिल दा, हमहुं डीडीये में हैं उ महिला प्रत्याशी थी कौन.. लोग कहते हैं कि मिथिला के लोग सांप होते हैं... हमहुं वहीं के न हैं। तो संभावना है क्या?

balman said...

दूबे जी,आपकी महिला मित्र को साँप तभी तक सेक्सी जब तक उसने मछली की शरीर नही देखी।मुझे तो सबसे ज्यादा सेक्सी मछ्ली की शरीर ही लगती है।